नई देहली : राजस्थान के पाली शहर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, यहां पुलिस ने बुधवार की रात कुछ लोगों को हिरासत में लिया जो ‘लव पाकिस्तान’ लिखे गुब्बारे बेच रहे थे। ये सभी आरोपी खानाबदोश परिवार से आते हैं और तलाशी के दौरान पुलिस को इनके पास से बडी मात्रा में ऐसे गुब्बारे मिले हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया है।
सूचना के बाद हुआ गिरोह का खुलासा
पुलिस को मिली एक गुप्त सूचना के बाद इस गिरोह का खुलासा हुआ। खबर मिलते ही पुलिस की एक टीम ने शहर की नागा बाबा बगीची के सामने से पाकिस्तान से जुडे गुब्बारे बेच रहे लोगों को पकड लिया। गुब्बारे बेचने वाले सभी लोग जयपुर शहर के निवासी हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि, यह सभी गुब्बारे उन्होंने जोधपुर के घंटाघर इलाके में दुकानों से खरीदे थे।
जोधपुर जाकर छानबीन करेगी पुलिस
मामले की जड तक पहुंचने के लिए अब पुलिस जोधपुर जाकर छानबीन करेगी। मिली जानकारी के मुताबिक रोज की तरह शहरी लोग नागा बाबा बगीची में गणेश मंदिर में दर्शन करने जाते हैं, बुधवार की रात भी बडी संख्या में लोग मंदिर पहुंचे थे। वहीं मंदिर के बाहर फुटपाथ पर छोटे बच्चे और महिलाएं गुब्बारे बेच रहे थे। लोग तब हैरान रह गए जब उन्होंने देखा कि उन सभी गुब्बारों पर ‘आई लव पाकिस्तान’ लिखा हुआ हैे।
स्त्रोत : पंजाब केसरी
No comments:
Post a Comment