लखनऊ : गणतंत्र दिवस पर कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान हिंसा में भारतीय जनता पार्टी के सांसद विनय कटियार ने पाकिस्तान का हाथ बताया है ! उनके साथ ही केंद्रीय मंत्री खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने भी तिरंगा यात्रा का विरोध करनेवालों को देश विरोधी तत्व बताया है !
भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सदस्य तथा फायर ब्रांड नेता विनय कटियार ने कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान हिंसा में हुर्इ चंदन की मृत्यु में पाकिस्तान का हाथ बताया है । विनय कटियार ने कहा है कि, पाकिस्तान के समर्थक कासगंज में अपने देश के ध्वज की रक्षा करने को आए थे । वह केवल अपने देश के ध्वज का सम्मान करते हैं । उन्होंने वहां पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए थे । इन दहशतगर्दों ने हमारे एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी । इन दहशतगर्दों के साथ हमको सख्ती से निपटना होगा !
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमारे देश के तिरंगे का अपमान करने किसी भी हद तक जा सकता है । कासगंज की हिंसा में भी इनका हाथ है । कासगंज की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है । पहले इस जिले में कोई भी साम्प्रदायिक दंगा नहीं हुआ था । यहां पर हर समुदाय सद्भाव में रहता है । इसके बाद भी कुछ लोग पाकिस्तान के समर्थन से यहां पर दंगा कराने में सफल रहे । भाजपा नेता ने कहा कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सत्ता में आने के बाद यह पहली ऐसी घटना है । सरकार को इस प्रकरण में बेहद सख्त कदम उठाना ही होगा !
उधर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने भी कासगंज की घटना पर बयान दिया है ! उन्होंने कहा कि, देशद्रोहियों को तिरंगा यात्रा बर्दाश्त नहीं हो रही है । ऐसे लोगों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश सरकार कडे कदम उठा रही है । इस प्रकार की घटनाएं सहन नहीं की जा सकती हैं । उन्होंने कहा कि कासगंज हिंसा का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए !
स्त्रोत : जागरण
No comments:
Post a Comment