Monday, 1 April 2019

आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान का विवादित बयान, ‘मैं पाकिस्तान में ज्यादा रहूंगी खुश !’




सोनी राजदान

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान अपने विवादित बयानों के लिए जानी जातीं हैं। हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म ‘नो फादर्स इन कश्मीर’ के प्रमोशन को लेकर एनबीटी को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान पर राय रखा।
सोनी राजदान ने कहा कि जब भी मैं कुछ बोलतीं हूं ट्रोल का हिस्सा बन जातीं हूं।  मुझे देशद्रोही करार दे दिया जाता है। कभी-कभी मैं सोचती हूं कि हां, मुझे पाकिस्तान ही चले जाना चाहिए। मैं वहां ज्यादा खुश रहूंगी। वहां खाना भी बहुत अच्छा है। अब लोगों ने ही तो मुझे ट्रोल किया और कहा है कि पाकिस्तान जाओ, इसलिए मैं पाकिस्तान जाऊंगी। मैं अपनी मर्जी से छुट्टियां मनाने पाकिस्तान जाऊंगी।  मैं अपनी मर्जी से छुट्टियां मनाने पाकिस्तान जाऊंगी। हालांकि सोनी ने ये भी कहा कि ट्रोल्स के पाकिस्तान भेजने वाली बात से उन्हें ज्यादा फर्क नहीं पडता।
कश्मीर को लेकर भी उन्होंने काफी कुछ बोला। कहा कि कश्मीर में अब वह बैलेंस वाली बात नहीं रही है, जैसे पाकिस्तान में बैलेंस नहीं है। भारत में वह बैलेंस कभी भी नहीं खत्म होना चाहिए। देश के मौजूदा हालात पर बात करते हुए सोनी कहा कि मैं भारत के पूरी तरह हिंदू देश बनने के बहुत ज्यादा खिलाफ हूं। मेरे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है। पाकिस्तान में मिला-जुला कल्चर नहीं है, इसलिए वह बेहतर देश नहीं बन सका। देश की आलोचना करना देश को बेहतर बनाता है। किसी भी देश की ग्रोथ के लिए, जिस तरह उसकी अच्छाई जानना और बात करना जरूरी है, ठीक उसी तरह उस देश की बुराई जानना और बात करना भी जरूरी है।

No comments:

Post a Comment