Sunday 1 September 2019

हिन्दुओं की भावनाएं आहत करनेवाले विज्ञापन को लेकर ट्विटर पर बॉयकॉट हुआ रेड लेबल

हिन्दुओं की भावनाएं आहत करनेवाले विज्ञापन को लेकर ट्विटर पर बॉयकॉट हुआ रेड लेबल

विज्ञापन के माध्यम से हिन्दुआें को कट्टर तथा मुसलमानों को धर्मनिरपेक्ष दिखाने का ‘रेड लेबल’ को भुगतना पडा परिणाम 

होली के मौके पर अपने डिटर्जेंट प्रॉडक्ट सर्फ एक्सल के एक ऐड को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई हिन्दुस्तान यूनिलीवर कंपनी अब एक बार फिर से ट्रोल हो रही है। इस बार ट्विटर पर उसके टी ब्रैंड ब्रूक बॉन्ड रेड लेबल टी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। इसकी वजह कंपनी का गणेश चतुर्थी को दर्शाता एक हिन्दू विरोधी विज्ञापन है।
कंपनी ने इस ऐड को पिछले साल गणेश चतुर्थी से पहले जारी किया था, सितंबर २०१८ में हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा इसका विरोध किया गया था। समिति ने कंपनी से इस एेड को हटाने का अनुरोध किया था। परंतु अभी तक यह एेड हटार्इ नहीं गर्इ है। एक साल बाद यह एेड फिर से चर्चा में है। हिन्दू जनजागृति समिति ने आज (१ सितंबर) इस एेड के विरोध में ट्विटर #BoycottRedLabel का ट्रेंड चलाया। इस ट्रेंड में धर्मप्रेमी हिन्दुआेंने भी सहभाग लिया जिस कारण यह ट्रेंड भारत के ट्रेंड में काफी समय तक पहले स्थान पर था। उसके बाद यह ट्रेंड पहले ५ स्थान में बना रहा।
ऐड में दिखाया गया है कि मुस्लिम मूर्तिकार के पास एक हिन्दू गणेश चतुर्थी पर पूजा के लिए गणपति बप्पा की प्रतिमा खरीदने पहुंचता है।
दोनों के बीच बातें होती हैं और हिन्दू युवक एक मूर्ति चुनता है। इस बीच वह मूर्तिकार अजान की आवाज सुनकर सिर पर टोपी पहन लेता है, जिससे वह हिन्दू ग्राहक थोडा हिचकता है और कहता है, ‘आज कुछ काम है, मैं कल आता हूं।’ इस पर वह मूर्तिकार कहता है कि भाईजान, चाय तो पीते जाओ। चाय पीने के दौरान ही फिर दोनों की बॉन्डिंग होती है।

who teaches hindus to live with muzlims with love! But somebody pls tell me, when do the Hindus don't live peacefully wid d peace loving community? Well somebody, pls go n teach muzlims how to live wid peace! @HJS_Delhi @Ramesh_hjs @davidfrawleyved @sanatandeep_

168 people are talking about this

मूर्तिकार कहता है, ‘नमाज अदा करने वाले हाथ बप्पा की मूर्ति सजाएंगे तो हैरानी तो होगी ही ?’ इस पर मूर्ति खरीदने आया युवक कहता है कि यही काम क्यों ? मूर्तिकार कहता है, यह भी तो इबादत है। मूर्तिकार की इस बात से प्रभावित होकर वह ग्राहक गणपति बप्पा की मूर्ति ले जाता है।

ಕೇವಲ ಹಿಂದುಗಳ ವಿಷಯದಲ್ಲಿ ಅಸಹಿಷ್ಣುತೆಯ ಪಾಠ ಕಲಿಸುವ RedLabel ಅನ್ಯ ಮತಿಯರ ವಿಷಯದಲ್ಲಿ ಇಂತಹ ಜಾಹೀರಾತನ್ನು ನೀಡುವ ಸಾಹಸ ಮಾಡುವುದೇ??

View image on Twitter

39 people are talking about this

ट्विटर पर उठ रहा सवाल, हिन्दू को ही सीख क्यों ?

ट्विटर और फेसबुक पर रेड लेबल टी के इस ऐड का विरोध करने वाले लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर हर बार सीख हिन्दुओं को ही क्यों दी जाती है ? ट्विटर पर #BoycottRedLabel टॉप ट्रेंड कर रहा है। ट्रोलर्स ने कंपनी के इस ऐड को हिन्दू विरोधी करार देते हुए रेड लेबल टी के बॉयकॉट करने का कैंपेन चलाया है। कंपनी पर फेक सेकुलरिज्म को आगे बढाने के आरोप भी लगाए जा रहे हैं।

Monday 1 April 2019

आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान का विवादित बयान, ‘मैं पाकिस्तान में ज्यादा रहूंगी खुश !’




सोनी राजदान

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान अपने विवादित बयानों के लिए जानी जातीं हैं। हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म ‘नो फादर्स इन कश्मीर’ के प्रमोशन को लेकर एनबीटी को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान पर राय रखा।
सोनी राजदान ने कहा कि जब भी मैं कुछ बोलतीं हूं ट्रोल का हिस्सा बन जातीं हूं।  मुझे देशद्रोही करार दे दिया जाता है। कभी-कभी मैं सोचती हूं कि हां, मुझे पाकिस्तान ही चले जाना चाहिए। मैं वहां ज्यादा खुश रहूंगी। वहां खाना भी बहुत अच्छा है। अब लोगों ने ही तो मुझे ट्रोल किया और कहा है कि पाकिस्तान जाओ, इसलिए मैं पाकिस्तान जाऊंगी। मैं अपनी मर्जी से छुट्टियां मनाने पाकिस्तान जाऊंगी।  मैं अपनी मर्जी से छुट्टियां मनाने पाकिस्तान जाऊंगी। हालांकि सोनी ने ये भी कहा कि ट्रोल्स के पाकिस्तान भेजने वाली बात से उन्हें ज्यादा फर्क नहीं पडता।
कश्मीर को लेकर भी उन्होंने काफी कुछ बोला। कहा कि कश्मीर में अब वह बैलेंस वाली बात नहीं रही है, जैसे पाकिस्तान में बैलेंस नहीं है। भारत में वह बैलेंस कभी भी नहीं खत्म होना चाहिए। देश के मौजूदा हालात पर बात करते हुए सोनी कहा कि मैं भारत के पूरी तरह हिंदू देश बनने के बहुत ज्यादा खिलाफ हूं। मेरे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है। पाकिस्तान में मिला-जुला कल्चर नहीं है, इसलिए वह बेहतर देश नहीं बन सका। देश की आलोचना करना देश को बेहतर बनाता है। किसी भी देश की ग्रोथ के लिए, जिस तरह उसकी अच्छाई जानना और बात करना जरूरी है, ठीक उसी तरह उस देश की बुराई जानना और बात करना भी जरूरी है।