Monday 4 December 2017

यूपी में फिर लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, BSP के नवनिर्वाचित नेता पर मुकदमा

Monday, December 4, 2017

यूपी में फिर लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, BSP के नवनिर्वाचित नेता पर मुकदमा

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र में निकाय चुनाव जितने वाले बीएसपी नेता बब्बो परवीन के समर्थकों पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप लगे हैं.



नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र में निकाय चुनाव जितने वाले बीएसपी नेता बब्बो परवीन के समर्थकों पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप लगे हैं. घटना का वीडियो वायरल होने पर बब्बो परवीन सहित उनके 150 से ज्यादा समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बुलंदशहर के ग्रामीण एसपी पीके तिवारी ने बताया कि वीडियो में आपत्तिजनक नारे लगाए जा रहे हैं. इसी के आधार पर बब्बो परवीन सहित उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. 
वायरल हो रहे वीडियो में सिकंदराबाद कोतवाली का साइन बोर्ड भी दिख रहा है. वीडियो सामने आने के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. एडीए प्रशासन अरविंद कुमार का कहना है कि इस मामले में वीडियो की जांच कराने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. दोषी पाए जाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि नवनिर्वाचित बीएसपी प्रत्याशी बब्बो परवीन की जीत का जश्न मना रहे थे, इसी दौरान वहां पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे थे
मालूम हो यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस प्रशासन से साफ तौर से कहा है कि देश विरोधी गतिविधियों और घटनाओं के खिलाफ सख्ती से निपटा जाए. इससे पहले गाजियाबाद के शहीद नगर की रैली में AIMIM की रैली में भी पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगे थे. 
यूपी के ही लखीमपुर खीरी जिले में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे और आतंकी हाफिज सईद की रिहाई पर पाकिस्तान का झंडा लहराया गया था. इसके बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान का झंडा लहराने या वहां के नारे लगाने वालों के खिलाफ सख्त संदेश दिए थे. इससे पहले सीतापुर में एक निर्दलीय प्रत्याशी हाजी शिराज की रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे. इन सारे मामलों में आरोपी नेताओं का कहना है कि उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.
Source : ZeeNews